तीन दिवसीय स्काउट शिविर का हुआ समापन





कासिमाबाद। क्षेत्र के महेशपुर स्थित एसबीडीएस स्कूल में चल रहे हिंदुस्तान स्काउट गाइड के तीन दिवसीय शिविर का समापन शनिवार को किया गया। इस दौरान शिविर में सीखी गई विधाओं का निरीक्षण बतौर मुख्य अतिथि डा. कृष्ण मोहन यादव, डा. विनय जायसवाल व लोरिक यादव ने किया। निरीक्षण के दौरान कहा कि इस तरह के शिविर बच्चों को इस उम्र में ही आत्मनिर्भर बनने का मौका मिलता है। इस दौरान बच्चों ने टेंट, बिना बर्तन के भोजन आदि बनाने के साथ ही मरीजों को बिना स्ट्रेचर के ले जाने का प्रदर्शन किया। इस मौके पर जिला संगठन आयुक्त अरविंद यादव, प्रशिक्षक दिनेश भारद्वाज, प्रियंका सिंह, प्रधानाचार्य पारसनाथ यादव, महेंद्र यादव, सुभाष यादव, जयराम कुशवाहा आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पत्रकार के पिता व सेना के सेवानिवृत्त सूबेदार का निधन
जंगली सूअर के हमले में महिला समेत दो घायल >>