भारतीय लोकतंत्र के लिए आगे आया गूगल, डूडल बनाकर किया जागरूक





नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व लोकसभा चुनावों में मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन भी आगे आ गया है। गूगल ने भी अपने होमपेज पर लोकसभा चुनावों में मतदान के लिए डूडल बनाकर लोगों को जागरूक किया। गौरतलब है कि भारत में लोकसभा चुनावों के लिए मतदान शुरू हो चुके हैं और अब तक 7 में दो चरणों के चुनाव सम्पन्न भी हो चुके हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जमीनी न हड़प ले सुरेंद्र इसलिए उतार दिया था मौत के घाट, तमंचे संग 3 बदमाश गिरफ्तार
‘‘मऊ दंगों में 21 में 20 मरने वाले थे बाल्टे वाले, अब उनकी ही गोद में बैठना चाह रहे विपक्षी, अपने कार्यकाल के एक काम बताएं विपक्ष के प्रत्याशी’’ >>