जमीनी न हड़प ले सुरेंद्र इसलिए उतार दिया था मौत के घाट, तमंचे संग 3 बदमाश गिरफ्तार





सैदपुर। थानाक्षेत्र के हीरानंदपुर पुलिया के पास बीते बुधवार को सभासद के ससुर की हत्या के मामले का पुलिस ने एक सप्ताह बाद खुलासा कर लिया और इस मामले में 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि एक आरोपी फरार होने में सफल हो गया। पकड़े गए तीनों बदमाशों को गुरूवार को पुलिस कप्तान ने अपने कार्यालय में मीडिया के सामने पेश कर उन्हें जेल भेज दिया। बीते बुधवार को नगर स्थित वार्ड 13 के सभासद सुनील यादव के सादात के इकरां निवासी ससुर सुरेंद्र यादव की बदमाशों ने हीरानंदपुर के पास गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में परिजनों ने जमीनी विवाद की आशंका जताई थी। इसके बाद पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही थी। इस बीच हत्यारों के बारे में सीसीटीवी फुटेज से लीड मिलने पर पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम मनोज सिंह, सुशांत सिंह व कृष्णपाल सिंह बताए। वहीं एक आरोपी विवेक सिंह फरार हो गया। उनके पास से 3 मोबाइल फोन समेत तमंचा व हत्या में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली गई। मुख्य आरोपी मनोज सिंह ने बताया कि मृतक सुरेंद्र ने धांधली करके उसकी जमीन को अपने नाम से करा लिया था और अब उनकी पोखरी पर भी उसकी बुरी नजर थी। उसने बताया कि सुरेंद्र खुद उसकी हत्या कराना चाह रहा था जिसका पता चलने पर उसने ही सुरेंद्र की हत्या के लिए एक लाख की सुपारी अपने साथी कृष्णपाल सिंह को दे दी। जिसके बाद कृष्णपाल ने पहले एक माह तक सुरेंद्र के गतिविधियों की रेकी की और फिर 10 अपै्रल को अपने साथी सुशांत व विवेक संग मिलकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। कप्तान डा. अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि मुख्य आरोपी मनोज अंर्तजनपदीय अपराधी है और उस पर करीब 20 संगीन मामले दर्ज हैं। इस खुलासे के बाद पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया। वहीं फरार बदमाश की तलाश की जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< इस कदर नागवार गुजरी परिजनों की डांट कि इंटर की छात्रा ने कर दिया ऐसा दुस्साहस
भारतीय लोकतंत्र के लिए आगे आया गूगल, डूडल बनाकर किया जागरूक >>