गठबंधन के प्रत्याशी को भी जनता ने बनाया था गाजीपुर का सांसद, उन्होंने जनपद का कितना विकास किया इसकी तुलना करें - मनोज सिन्हा





जमानियां। केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने बुधवार को जमानियां के बहादुरपुर, किशुनीपुर, जोगियामार, धनौता, निरहू का पुरा, पीलिया, रक्सहां, आलमगंज, शाहपुर, भक्सी, महना, भदौरा, देवकली, पचौरी, केशवपुर, मनिया, मिश्रवलिया आदि गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को संबोधित किया। कहा कि 19 मई को आप के मतदान से गाजीपुर और देश का विकास तय होगा। लोकतंत्र में सबसे बड़ा अधिकार वोट का है इसलिए जाति, पांति से ऊपर उठकर मतदान करें। कहा कि मतदान के लिए सबसे जरूरी है एक स्वच्छ नेतृत्व व विकासवादी सोच वाली पार्टी। ऐसी पार्टी को ही मतदान करें जो देश, समाज व लोगों के लिए काम करे न कि अपनी जेबें भरने व अपने परिवार के लोगों के विकास करने के लिए काम करे। कहा कि पांच वर्ष पूर्व आपके सहयोग व समर्थन से केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी थी। उस सरकार ने महज 5 सालों में कितना विकास कार्य किया ये किसी से न छिपा है न ही इसे बताने की जरूरज है। वादा करते हुए कहा कि इस बार भी आपका सहयोग मिला तो पार्टी अपने संकल्प पत्र को जमीन पर उतारने का पूरा प्रयास करेगी। क्हा कि भाजपा ही आतंकवाद और नक्सलवाद से भारत को मुक्ति दिला सकती है। गठबंधन पर प्रहार करते हुए कहा कि गठबंधन के जो प्रत्याशी हैं वो भी इस जनपद के सांसद रह चुके हैं और उन्होंने अब तक गाजीपुर व गाजीपुर के लोगो के विकास के लिए क्या क्या किया है ये सभी जानते हैं। सरकार ने चौमुखी विकास कराकर देश में विकास का एक कीर्तिमान स्थापित किया है। इस मौके पर विधायक सुनीता सिंह, नरेंद्र सिंह, रमाशंकर उपाध्याय, रमाकांत सिंह, पंकज राय, अनिल यादव, सोनू गुप्ता, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, बिट्टू चौबे, सुनील सिंह, गामा यादव, शकील खां, महफूज, धर्मेंद्र यादव, शोभा, मानवेंद्र सिंह आदि मौजूद थे। अध्यक्षता सीता राम राजभर व संचालन सोनू गुप्ता ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बाबा साहेब की प्रतिमा तोड़ने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ जुटे ग्रामीण, घंटों बाद खत्म किया जाम
दुष्प्रचार में माहिर है भाजपा, सत्ता में आए तो खत्म कर देंगे आरक्षण - अफजाल अंसारी >>