बाबा साहेब की प्रतिमा तोड़ने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ जुटे ग्रामीण, घंटों बाद खत्म किया जाम





जखनियां। शादियाबाद थाना क्षेत्र के सुल्तानीपुर के उत्तरी छोर पर स्थापित बाबा साहेब की प्रतिमा को अराजक तत्वों ने मंगलवार की रात क्षतिग्रस्त कर दिया। अगले दिन प्रतिमा को क्षतिग्रस्त देख बस्तीवासियों का आक्रोश उबल उठा और सैकड़ों की संख्या में लोग वहां जुटकर नारेबाजी करते हुए नेवादा-जखनियां मार्ग जाम कर दिया। जिसके बाद पहुंची पुलिस ने घंटो मशक्कत के बाद उन्हें समझा बुझाकर जाम खत्म कराया और तत्काल नई प्रतिमा स्थापित कराई। सुल्तानीपुर की सार्वजनिक जमीन पर स्थापित बाबा साहेब की प्रतिमा को अराजक तत्वों ने दो हिस्सों में क्षतिग्रस्त कर दिया। अगले दिन प्रतिमा की हालत देख सभी आक्रोशित हो गए और वहां जुटकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए नवयुवक मंगल दल के नेतृत्व में नेवादा-जखनियां मार्ग जाम कर दिया और नारेबाजी करने लगे। जिसके बाद पहुंचे शादियाबाद एसओ राजाराम ने ग्रामीणों को समझाया बुझाया और नई प्रतिमा लगवाने का आश्वासन दिया लेकिन ग्रामीणों ने कहा कि नई प्रतिमा तभी लगेगी जब अपराधियों की गिरफ्तारी हो जाएगी। काफी देर तक एसओ द्वारा समझाने बुझाने के बाद ग्रामीण माने तब जाकर जाम खत्म हुआ और नई प्रतिमा स्थापित कराई गई। इस बाबत भीमराव अंबेडकर समिति के अध्यक्ष गुड्डू राम ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कराई। इस मौके पर मनोज कुमार, विनोद कुमार, मनोज कुमार गौतम, गोरखनाथ बौद्ध, विनोद कुमार, रामजी मौर्य आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अकीदत संग मना काजी बुढ़वा बाबा का सालाना उर्स
गठबंधन के प्रत्याशी को भी जनता ने बनाया था गाजीपुर का सांसद, उन्होंने जनपद का कितना विकास किया इसकी तुलना करें - मनोज सिन्हा >>