बाबा साहेब के नाम पर सिर्फ राजनीति करके समाज को छलने का काम किया है अन्य दलों ने - मनोज सिन्हा





देवकली। बाबा साहब डा भीमराव अम्बेडकर के नाम पर राजनीति करके सत्ता मे पहुचने का सपना देखने वाली पार्टीयां तथा उनके नेता आज अपने नीतियों तथा सिद्धांतों से हटकर उनके नाम पर लोगों को छलने का कार्य कर रही हैं।यह बात आज केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने बाबा साहब डा भीमराव अम्बेडकर केई जयंती पर लोकसभा क्षेत्र के मऊपारा,खनगाह खुर्द,महिचा,सिकन्दरा,फुलवारी खुर्द,होलीपुर,मुडियार,डहन,भद्रसेन,सिधरा व भभौरा मे आयोजित जनसंवाद सभाओं मे उनको श्रदाजंली अर्पित करते हुए कही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा भारतीय जनता पार्टी ने बाबा साहब को श्रद्धा सम्मान देते हुए उनके सोच को साकार करने का काम किया और समाज के निर्धन व निर्बल वर्ग को सामाजिक सुरक्षा व सम्मान दिलाने का काम किया है। मंत्री मनोज सिन्हा ने आज दर्जनों जनसभाओं मे भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र मे निहित वाक्यों का वर्णन करते हुए कहा कि हम भारत को विकसित भारत के रुप मे देखना चाहते हैं। संकल्प पत्र मे देश के करोडों लोगों के भावनाओं का संकलन है।उन्होंने कहा कि अगर देश के पहले प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल रहे होते तो देश को शायद आज आतंकवाद से संघर्ष करने की स्थिति नही रही होती। गाजीपुर के नव निर्माण की परिकल्पना का बोध व अपने सोच का वर्णन करते हुए कहा कि हमने पिछले 5 वर्षों मे गाजीपुर की भौतिक संरचना को मजबूत करने का इमानदारी से प्रयास किया है ताकि जनपद के विकास का मार्ग प्रशस्त हो सके। देश के सभी बडे शहरों से गाजीपुर को रेल,सडक तथा जल मार्ग से जोडा गया है तथा आने वाले दिनो मे केन्द्र सरकार की उडान योजना मे चयनित गाजीपुर से दिल्ली व कलकत्ता के लिए हवाई यात्रा भी सुलभ संभव हो जाएगी। उन्होंने अपनी बात दोहराते हुए कहा कि हम गाजीपुर को वाराणसी के बाद पूर्वांचल का सबसे सुन्दर जिला बन सके इसके लिए हम और काम करना चाहते है। इस अवसर पर सभी सभाओं मे विधानसभा प्रभारी सुनील सिंह,सच्चिदानंद सिंह, अखिलेश सिंह,तेरसू यादव,रघुवंश सिंह,शिवपुजन राम पुर्व विधायक, के पी गुप्ता, नरेन्द्र पाठक,मारकंडेय चौहान सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भाजपा कार्यालय पर मनी बाबा साहेब की जयंती
भाजपा कार्यालय पर मनी बाबा साहेब की जयंती >>