गेहूं की खड़ी फसल पर गिरा जर्जर हाईंटेंशन तार और धधकने लगी फसल





गाजीपुर। जखनियां क्षेत्र के ताजपुर में रविवार की देरशाम गेहूं की खड़ी फसल पर जर्जर हो चुकी हाईटेंशन तार टूटकर गिरने से फसल झुलसने लगी। संयोग अच्छा था कि समय से ग्रामीणों ने आपूर्ति बाधित कराकर आग पर काबू पा लिया। ताजपुर निवासिनी उर्मिला देवी के गेहूं की फसल पर तार टूटकर गिर गया और फसल धू-धूकर जलने लगी। जिसके बाद शोर मचाते हुए ग्रामीणों ने आपूर्ति ठप कराई और फिर लाठी डंडों से उस पर काबू पाया। आग पर समय से काबू पा लेने से आस पास की फसलें साफ बच गईं। इस दौरान इंद्रदेव कुशवाहा, शिवपूजन चौहान, राजेंद्र राजभर आदि ग्रामवासियों ने सहयोग किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जिला जेल के विचाराधीन बंदियों की ‘नजरों’ पर स्वास्थ्य विभाग की नजरें हुईं इनायत, अब जेल में ही देने जा रही ये सुविधा
........और जब दर्जन भर लोगों संग गंगा में पलट गई नाव तो फूले प्रशासन के हाथ पांव >>