देवस्थान व शिक्षण संस्थाओं के पास खुल गई शराब की दुकान, शर्मिंदगी भरे माहौल में जाती हैं छात्राएं





देवकली। क्षेत्र स्थित महमूदपुर हथिनी के चकलतीफ गांव में देवस्थान व शिक्षण संस्थानों के पास देशी शराब की दुकान खुल जाने के कारण लोगों का आना जाना दुश्वार हो गया है। छात्राओं को आने जाने में शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। पियरी बाजार स्थित देशी शराब की दुकान की चकलतीफ में खुल गई है। दुकान से कुछ ही दूर पर चितरंग बाबा देवस्थान के साथ ही खेलू यादव इंटर कालेज व रामसूरत डिग्री कालेज मौजूद हैं। जहां पढ़ाई के लिए जाने वाली छात्राओं व महिलाओं को शराबियों के जमावड़े के कारण शर्मिंदगी की सामना करना पड़ता है। इस बाबत दुकान का विरोध कर उसे वहां से हटाने की मांग करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि पहले पहल तो किसी शिक्षण संस्थान व देवस्थान के पास शराब की दुकान नहीं होनी चाहिए इसके साथ ही जहां पर दुकान खुली है वो भी वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन के पास है जो मानक का सीधा उल्लंघन है। ऐसे में दुकान को तत्काल हटवाने की मांग की। न हटाए जाने पर विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है। इस मौके पर सुक्खू यादव, अम्बिका यादव, राजनाथ, रामदरश, नन्दलाल, हरिहर, दिनेश, संजय, हरिद्वार, रमाकांत आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सेवानिवृत्त होने के बाद भी विद्यालय से जुड़कर काम करेंगे प्रधानाध्यापक, समारोह आयोजित कर किया विदा
जिला जेल के विचाराधीन बंदियों की ‘नजरों’ पर स्वास्थ्य विभाग की नजरें हुईं इनायत, अब जेल में ही देने जा रही ये सुविधा >>