सैदपुर : रामघाट स्थित मां दुर्गा शीतला मन्दिर पर हुआ देवी जागरण, आधी रात तक भक्ति में झूमती रहीं महिलाएं





सैदपुर। शारदीय नवरात्रि के पहले दिन सैदपुर के रामघाट स्थित मां दुर्गा शीतला मन्दिर पर देवी जागरण का आयोजन किया गया। इस दौरान दूर दराज से श्रद्धालुओं का जुटान हुआ। पुजारी विदेशी बाबा समेत वहां जुटी पूरे नगर की महिलाओं ने देवी गीत गाये। इस दौरान अतिथियों को सम्मानित किया गया। देवी जागरण के दौरान ’निमिया के डार मईया, बमबम बोल रहा है काशी, माई हो माई, कलजुग में देखादा चमत्कार ए माई’ आदि गीतों पर श्रद्धालु झूमते रहे। आधी रात के बाद तक महिलाओं ने भजन, देवी गीत आदि प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के पूर्व मां शीतला व मां दुर्गा का भव्य श्रृंगार किया गया। सुरक्षा के लिए कस्बा चौकी इंचार्ज मनोज पांडेय मातहतों के साथ पूरे कार्यक्रम तक तैनात रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात : श्रीराम वनगमन लीला के भावुक मंचन के साथ शुरू हुई नगर की रामलीला
गाजीपुर : सड़कों की वर्तमान स्थिति देखने देररात में निकलीं जिलाधिकारी, अधिकारियों को दिया जल्द से जल्द गड्ढामुक्त करने का निर्देश >>