शार्ट सर्किट से लगी एसबीआई शाखा में लगी आग, शाखा प्रबंधक ने खुद बुझाई आग





सैदपुर। नगर स्थित स्टेट बैंक की शाखा में शुक्रवार को प्रबंधक की सक्रियता से बड़ा हादसा होने से बच गया। शुक्रवार की सुबह बैंक की शाखा में कैशियर की केबिन की पीछे लगे पंखे में शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई। धू-धूकर जलती आग देख बैंक में अफरा तफरी मच गई। जिसके बाद कर्मचारियों ने आग पर पानी फेंकना शुरू किया तो आग और भड़क उठी। इस बीच वहां पहुंचे शाखा प्रबंधक प्रमोद कुमार भगत ने फायर सिलिंडर लेकर आग बुझाना शुरू किया तो आग बुझी। संयोग अच्छा था कि आग नकदी तक नहीं पहुंची अन्यथा नुकसान बड़ा हो सकता था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भांग की दुकानों पर बिक रहा गांजा, ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग
ताइक्वांडो : नेशनल चैम्पियन ऋषिता के नाम एक और उपलब्धि, कोरियन कोच से प्रशिक्षण लेकर करेंगी गाजीपुर को रोशन >>