करंडा : दिव्यलोक आश्रम में मुख्यमंत्री पर्यटन विकास सहभागिता योजना के तहत कार्य का सदर विधायक ने किया भूमिपूजन
करंडा। मुख्यमंत्री पर्यटन विकास सहभागिता योजना के तहत क्षेत्र के दीनापुर स्थित तुलसीपुर के श्री शिवपूजन बाबा (गुलेरी बाबा) दिव्यलोक आश्रम में यात्री विश्रामालय व चरण पादुका घर निर्माण कार्य का भूमि पूजन कार्य सदर विधायक जयकिशन साहू ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया। जिसके बाद कार्य शुरू किया गया। बता दें कि ये आश्रम मां गंगा के पावन तट पर स्थापित है। एक तरफ महर्षि परशुराम की भूमि तो दूसरी तरफ पवहारी बाबा व गंगादास बाबा जैसे प्रसिद्ध महात्माओं के बीच ये आश्रम है, जहां हजारों भक्तों का तांता लगा रहता है। प्रतिदिन भारी संख्या में भक्त आते हैं और उनका भंडारा चलता रहता है। आश्रम के सचिव राजेश चौबे ने बताया कि जिले में तमाम नेता आए लेकिन किसी का ध्यान इस आश्रम की तरफ नहीं पड़ा। लेकिन इसके बारे में विधायक जयकिशन साहू से चर्चा की गई तो उन्होंने सकारात्मक आश्वासन दिया। इसके बाद उनके प्रयास से पर्यटन विभाग के जरिए 50 लाख रुपए का सहयोग दिलवाया गया। इस मौके पर आशुतोष पांडे, सरदार यादव, सुनील पांडे, रमेश यादव, पंकज गुप्ता आदि रहे।