जमानियां : विद्युत संविदाकर्मियों की सुरक्षा के लिए विभाग तत्पर, सभी में बांटी गई सेफ्टी किट, बिना इसके काम करने पर होगी कार्रवाई





जमानियां। अपने कर्मियों की सुरक्षा के लिए विद्युत विभाग सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में विद्युत वितरण खण्ड चतुर्थ के तहत दिलदारनगर क्षेत्र के सभी 8 उपकेंद्रों के संविदा कर्मियों में सुरक्षा किट का वितरण किया गया। इस दौरान संबंधित कंपनी के अधिकारियों ने सभी में किट का वितरण किया। उपखंड अधिकारी कमलेश प्रजापति ने किट पाने वाले संविदा कर्मियों को निर्देश दिया कि वो आगे से बिना हेलमेट, दस्ताने, सेफ्टी बेल्ट व जैकेट का उपयोग किए बिना पोल पर नहीं चढ़ेंगे और न ही बिजली से संबंधित कोई कार्य करेंगे। कहा कि आगे से कोई भी विद्युत संबंधित काम दिए गए किट को पहनकर ही करें, ताकि आपका जीवन सुरक्षित रहे। चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई कर्मी बिना सुरक्षा किट के पोल पर चढ़कर काम करते हुए मिला तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। कहा कि अपने कर्मियों की सुरक्षा के लिए विभाग सख्त है। कहा कि जल्द ही हर संविदाकर्मी को सुरक्षा किट उपलब्ध करा दी जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सिधौना : देश भर में हो रही ट्रेन पलटाने की आतंकी घटनाओं के बीच रेलवे मुस्तैद, हर गांवों में गुप्तचरों की भी दिख रही सक्रियता
करंडा : दिव्यलोक आश्रम में मुख्यमंत्री पर्यटन विकास सहभागिता योजना के तहत कार्य का सदर विधायक ने किया भूमिपूजन >>