गाजीपुर : शिक्षक दिवस पर पीजी कॉलेज में काली पट्टी बांधकर शिक्षकों ने किया कार्य, ओपीएस बहाली की मांग
गाजीपुर। विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक महासंघ के आह्वान पर पीजी कॉलेज शिक्षक संघ ने दूसरे दिन भी काली पट्टी बांधकर कार्य किया। इस दौरान उन्होंने पुरानी पेंशन बहाल करने, नई पेंशन (यूपीएस और एनपीएस) वापिस करने तथा नई शिक्षा नीति-2020 का विरोध किया। शिक्षकों ने मुख्य द्वार और प्रशासनिक भवन पर प्रदर्शन करते हुए सरकार से इन माँगों को अविलंब पूर्ण किए जाने की माँग की। कहा कि मांगें पूरी होने तक विरोध चलता रहेगा। इस मौके पर महामंत्री डॉ. मनोज सिंह, महासंघ के संयुक्त मंत्री डॉ. जेके राव, संघ के अध्यक्ष डॉ. रामदुलारे, डॉ. राकेश वर्मा, संयुक्त मंत्री डॉ. धर्मेंद्र, डॉ. प्रदीप रंजन, प्रो. संजय चतुर्वेदी, डॉ. अनुज मिश्र, डॉ. रविशंकर वर्मा, डॉ. यशवन्त मौर्य, प्रो. रविशंकर सिंह, डॉ. संजय सुमन, डॉ. अंजनी गौतम, डॉ. समरेंद्र नारायण, डॉ. स्मृति, प्रो. जी. सिंह, प्रो. अरुण यादव आदि रहे।