सादात : रायपुर के लालसा इंटरनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास संग मना शिक्षक दिवस, बच्चों व प्रबंधन ने गुरूजनों को किया सम्मानित





सादात। बहरियाबाद के रायपुर स्थित लालसा इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक दिवस के मौके पर हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया गया। जहां छात्र-छात्राओं ने न केवल केक काटकर जश्न मनाया, बल्कि अपने गुरूजनों को आकर्षक उपहार भी भेंट करके उनका आशीर्वाद लिया। इसके पश्चात स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। इस दौरान लालसा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन अजय यादव व शिक्षकों और कर्मचारियों ने शिक्षक दिवस के मौके पर भारत के पूर्व राष्ट्रपति व महान शिक्षक, दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हुए पुष्प अर्पित करके व दीप प्रज्ज्वलित करके उन्हें याद किया। चेयरमैन अजय यादव ने कहा कि हमारे देश में गुरुजनों के सम्मान की पौराणिक परम्परा रही है। वैदिक काल में महान गुरूभक्त एकलव्य ने अपना अंगूठा ही अपने गुरू को गुरू दक्षिणा में दे दिया था। कहा कि हमारे देश में गुरुजनों को ईश्वर के समान दर्जा दिया गया है। कहा कि शिक्षक मोमबत्ती की तरह स्वयं को जलाकर अपने शिष्यों का जीवन संवारने व पूरी दुनिया को रोशन करने का काम करते हैं। कहा कि शिक्षक समाज का प्रेरक होता है और वह देश के नवनिर्माण और सभ्य समाज बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। उन्होंने कहा कि जीवन की प्रथम शिक्षक मां होती है, जो हमारे भविष्य को आकार देने का काम करती है। कहा कि शिक्षक अपने शिष्य को आने वाली चुनौतियों के लिए भी तैयार करता है। हमें उनके आदर्शों को आत्मसात कर उनके दिखायें मार्ग पर चलना चाहिए। इसके पश्चात कहा कि किसी भी छात्र को अपने शिक्षण कार्य के प्रति ईमानदार तथा अनुशासित होना अतिआवश्यक है। अन्त में सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए गुरूजनों के प्रति आस्था, सम्मान और आभार प्रकट किया। प्रधानाचार्य महेश मिश्र ने भी शिक्षकों की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस मौके पर विमल कुशवाहा, गोपाल सेन, रवि कुशवाहा, अनिता राजभर, रीमा सिंह, अर्चना पाण्डेय, सुरेश यादव, विनोद भारद्वाज, राकेश पांडेय, राजकुमार, विनोद कुशवाहा, संतोष यादव, बिंदेश यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : राजन आईटीआई कॉलेज में 110 बच्चों में वितरित किया गया टैबलेट, चहके बच्चे
गाजीपुर : शिक्षक दिवस पर पीजी कॉलेज में काली पट्टी बांधकर शिक्षकों ने किया कार्य, ओपीएस बहाली की मांग >>