करीब एक माह तक बंद होने के बाद फिर खुलने लगा ये अस्पताल, सीएमओ ने कही जांच की बात





गाजीपुर। जिले में आए दिन खुल रहे बिना पंजीकरण और संसाधन विहीन अस्पताल स्वास्थ्य महकमे पर बड़ा सवालिया निशान खड़ा करने के लिए काफी हैं। अधिकांश बार इसमें शिकायतों के बावजूद महकमा व अधिकारी कोई कदम उठाते नहीं दिखते। इसकी एक और बानगी करंडा के नौदर गांव में देखने को मिली है। गांव की चट्टी पर बीते दिनों न्यू रागिनी हास्पिटल के नाम से खुले अस्पताल के बाबत सीएमओ ने जांच की बात कही है। बता दें कि उक्त अस्पताल खुलने के पूर्व ही उद्घाटनकमर्ता को लेकर चर्चाओं में आ गया था। इस मामले में सीएमओ ने जांच की बात कही थी। ये अस्पताल करीब एक माह तक बंद था। लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा सिर्फ मौखिक दावे किए जाने के चलते एक बार फिर से ये अस्पताल खुल रहा है। जिसके बाबत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देशदीपक पाल ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। कहा कि जांच की जाएगी और अगर जांच में ये किसी तरह के नियम का उल्लंघन करता हुआ पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< थाने से 400 मीटर दूर कपड़ा व्यवसायी को दिनदहाड़े लहूलुहान कर फरार हुए 4 बदमाश, गंभीर हाल में रेफर
देवकली : 1 सितंबर को धूमधाम से मनेगा बाबा कीनाराम का 425वां जन्मोत्सव, रात में बिरहा मुकाबले में आएंगे विजयलाल व रजनीगंधा >>