मरदह : गरज व भीषण बारिश में खेत में धान रोप रही महिला किसान पर गिरी आकाशीय बिजली, मौत के बाद मचा कोहराम, 6 झुलसी





मरदह। थानाक्षेत्र के कोर में खेत में धान रोपने के दौरान गिरी आकाशीय बिजली की जद में आकर महिला किसान की मौत हो गई। वहीं खेत में मौजूद 6 महिला किसान बुरी तरह से झुलस गईं। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गय। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेने के साथ ही घायलों को अस्पताल भेजा। बुधवार की शाम को तेज गरज संग हुई बारिश में कई जगह आकाशीय बिजली गिरी। इस दौरान गांव से गुजरे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के बगल में मौजूद खेत में बारिश के दौरान गांव निवासी अरविंद चौहान की पत्नी 35 वर्षीय धर्मावती चौहान कई महिलाओं संग गीत गाते हुए धान की रोपाई कर रही थी। इस बीच बारिश में अचानक आकाशीय बिजली गिरी और महिला किसान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। साथ ही करंट पानी के जरिये खेत में फैलने से 45 वर्षीय नीलम देवी, रीना देवी 45, विसकर्मी देवी 30, उत्तरा देवी 55, मंजू 19 व 12 साल की रितिका झुलस गई। ये देख वहां मौजूद अन्य महिलाएं शोर मचाते हुए बाहर भागीं और सभी को सूचना दी। जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और उनमें कोहराम मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। वहीं घायलों को सीएचसी भेजा। जहां से नीलम को बेहद गम्भीर अवस्था मे मऊ रेफर कर दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खानपुर : घर के बाहर बैठा युवक झुलसा, आकाशीय बिजली की आशंका
ब्रह्मर्षि वेलफेयर एसोसिएशन की महामंत्री बनीं डॉ राजलक्ष्मी, किया गया स्वागत >>