नंदगंज : जेईई मेंस में 99.5 प्रतिशत अंकों के साथ दुर्गेश ने भेदा आईआईटी पटना का ‘दुर्ग’





नंदगंज। स्थानीय बाजार के सौरम रोड स्थित रेनबो मॉडर्न स्कूल के छात्र रहे दुर्गेश उपाध्याय ने जेईई मेंस 2024 में सफलता हासिल करके पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। दुर्गेश ने इस परीक्षा में 99.5 प्रतिशत अंकों के साथ सफलता पाई। उन्होंने अपने प्रथम प्रयास में ही भौतिक विज्ञान में 98.72 प्रतिशत, रसायन में 99.81 और गणित में 98.76 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। हाल में ही सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा को भी दुर्गेश ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किया था। जेईई मेंस का परिणाम आने के बाद कॉउंसिलिंग के पश्चात दुर्गेश को देश के प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी पटना में प्रवेश मिला है। उसके इस उपलब्धि पर निदेशक अरुण जायसवाल ने मिठाई खिलाकर बधाईयां दी। इस मौके पर बीना जायसवाल, अजीत शर्मा, अय्यूब खान आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : जिला कार्यालय पर हुआ भाजपा का मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम, कार्यकर्ताओं व मतदाताओं का जताया आभार
खानपुर : घर के बाहर बैठा युवक झुलसा, आकाशीय बिजली की आशंका >>