शिकारपुर में आजादी के बाद पहली बार खत्म होगी आर्सेनिकयुक्त पानी की समस्या, समाजसेवी सिद्धार्थ राय की रंग लाई मेहनत
देवकली। क्षेत्र के शिकारपुर गांव में आजादी के बाद से ही आर्सेनिक युक्त पानी के बीच जीवन यापन करने वाले ग्रामीणों को आखिरकार समाजसेवी ने निजात दिला ही दी। समाजसेवी सिद्धार्थ राय सहित ग्रामीणों की मेहनत रंग लाई और अब गांव में बोरिंग होने के बाद पानी छोड़ दिया गया। बीते दिनों सिद्धार्थ राय ने भारी संख्या में ग्रामीणों के साथ कई अनोखे प्रदर्शन किए थे। जिसके बाद जिला प्रशासन ने आखिरकार संज्ञान लिया और गांव में अधिकारी व कर्मचारी पहुंच गए। इसके बाद गांव में बोरिंग की गई और फिर 5 किमी लंबी पाइप में पानी छोड़ने के लिए पूजा अर्चना के बाद समाजसेवी के हाथों ही ग्रामीणों व अधिकारियों ने लीवर घुमवाया। लीवर घूमते ही गांव में हर्ष की लहर दौड़ गई कि अब ग्रामीणों के लिए लंबे समय से कोढ़ बन चुकी आर्सेनिक युक्त पानी की समस्या खत्म हो जाएगी। सिद्धार्थ राय की लगन व मेहनत के चलते ग्रामीणों उनका आभार जता रहे हैं।