नंदगंज : एएनएम ने कमीशन के लालच में प्रसूता को सुविधाहीन अस्पताल में कराया भर्ती, शिशु की मौत व मां की हालत गंभीर, परिजनों ने थाने में दी तहरीर





नंदगंज। सिर्फ कमीशन के लालच में सरकारी अस्पताल की एएनएम व आशाओं द्वारा प्रसूताओं को निजी अस्पताल में ले जाने का मामला कम होता नहीं दिख रहा है। जिसके चलते कई बार जच्चा व बच्चा की जान खतरे में आ गई है तो कईयों की जान तक जा चुका है। ताजा मामला नंदगंज थानाक्षेत्र स्थित आयुष्मान हॉस्पिटल का है। जहां पर एएनएम द्वारा ले जाई गई गर्भवती का ऑपरेशन किए जाने के बाद शिशु की मौत हो गई, वहीं प्रसूता की हालत गंभीर बनी हुई है। शिशु की मौत के बाद परिजनों ने वहां जमकर हंगामा किया और पुलिस को तहरीर दी। बासूचक निवासी जित्तू राम की गर्भवती संगीता देवी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। जिसके बाद उसे वहीं बासूचक के सरकारी अस्पताल ले जाया गया और वहां से निजी अस्पताल ले जाया गया। परिजनों का आरोप है कि डॉ. रितेश शर्मा तथा संचालक पप्पू यादव ने इलाज में लापरवाही बरती है, जिसके चलते शिशु की मौत हो गई है। प्रसूता के ससुर मुन्ना राम ने तहरीर देकर कहा कि उनकी बहू संगीता गर्भवती थी और अचानक उसे प्रसव पीड़ा हो लगी। जिसके बाद उसे हम लेकर बासूचक स्थित सरकारी अस्पताल ले गए तो वहां तैनात एएनएम सुषमा देवी ने बताया कि नॉर्मल डिलीवरी नहीं हो सकती, ऑपरेशन करना होगा। बहू की जान बचाने की गरज से हम तैयार हो गए। जिसके एएनएम वाहन से हमें लेकर तत्काल नंदगंज के आयुष्मान हॉस्पिटल पहुंची। इसके बाद वहां 35 हजार रूपए जमा कराकर इलाज शुरू किया। वहां पहुंचने पर पता चला कि वहां सुविधाओं व संसाधनों की कमी है। आरोप लगाया कि वहां बहू की जांच किए बिना ही उसका ऑपरेशन शुरू कर दिया। जिसके चलते शिशु की मौत हो गई, वहीं उसकी मां की हालत बिगड़ गई। आरोप लगाया कि बिना टांके लगाए ही कर्मियों ने बहू को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। कहा कि ऑपरेशन के समय मौके पर कोई प्रशिक्षित चिकित्सक या नर्स नहीं था। साथ ही अस्पताल में ऑक्सीजन तक नहीं था। घटना के बाद मौके से अस्पताल कर्मी फरार हो गए। ससुर ने एएनएम सुषमा सहित ऑपरेशन करने वाले चिकित्सक रितेश शर्मा व संचालक पप्पू यादव निवासी नारी पंचदेवरा के खिलाफ लापरवाही से शिशु की जान लेने का आरोप लगाया। शिशु की मौत व प्रसूता की हालत खराब होने के बाद परिजन अस्पताल में हंगामा करने लगे तो अस्पताल कर्मियों ने पहले परिजनों से दुर्व्यवहार किया और फिर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : शांति समिति की बैठक में ताजिया व कांवड़ यात्रा कमेटियों को एसडीएम ने दिया निर्देश
दुल्लहपुर : इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य के निधन पर शोक सभा कर दी गई श्रद्धांजलि >>