भीमापार : एक माह पूर्व सरकारी ट्यूबवेल जलने से सूख रही फसल और नहीं हो रही धान की रोपाई, किसानों ने दी चेतावनी





भीमापार। क्षेत्र के जगदीशपुर गाँव में बीते एक माह से सरकारी ट्यूबवेल 123 का मोटर जला पड़ा है। लेकिन किसी जिम्मेदार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। इसके चलते फसलें सूख रही हैं और धान की रोपाई बाधित है। आक्रोशित किसानों ने सिंचाई विभाग और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है। विरोध करते हुए गाँव के किसानों ने बताया कि पिछले एक माह से ट्यूबवेल का मोटर जला हुआ है, जिसकी शिकायत सिंचाई विभाग के जेई के यहां की गई है, लेकिन नतीजा शून्य रहा। अब खेतों में लगाई गयी धान की नर्सरी भी सूख गयी है। कहा कि खेतों में रोपाई का समय भी आ गया लेकिन मोटर न बनने से उसमें भी देरी हो रही है। आक्रोशित किसानों ने कहा कि अगर यही हाल रहा तो खेतों में अनाज नहीं होगा और भूखों मरने की नौबत आ जाएगी। अल्टीमेटम देते हुए किसानों ने कहा कि अगर दो दिन में ट्यूबेल का मोटर नहीं बदला गया या मरम्मत नहीं हुई तो हम लोग धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। इस बाबत जेई राजकुमार ने कहा कि मोटर जलने की सूचना मिली है। तार न होने की वजह से अभी तक नहीं बन पाया है। मंगलवार को वाहन भेजकर दूसरा मोटर लगाकर ट्यूबवेल को चालू कराया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जंगीपुर : अपनी आंखों के सामने खून से लथपथ 5 साल के अपने बेटे की लाश देख बदहवास हुई मां, हाईवे पर मचा कोहराम
गाजीपुर : सेवानिवृत्ति पर सहायक कोषाधिकारी को दी गई भावभीनी विदाई >>