बहरियाबाद में निरंकारी भवन सहित SVM इंटर कॉलेज व महाविद्यालय में लगा वृहद योग शिविर
बहरियाबाद। स्थानीय संत निरंकारी सत्संग भवन पर शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षक डा. कमेन्द्र सिंह ने विभिन्न योगासनो के बारे मे विस्तार से जानकारी देते हुए योग कराया। कहा कि योग से जहां हम शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ एवं मजबूत होते है, वही हमारा आध्यात्मिक विकास भी होता है। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ शाखा प्रमुख अमित सहाय ने निरंकार परमात्मा का सुमिरन कराकर किया। इस मौके पर रामचंद्र राम, मुकेश कुमार, घूरन प्रसाद, शिवकुमार, श्यामा, निर्मला, बबिता, लोकेश, जनार्दन आदि रहे।
इसी क्रम में बहरियाबाद कस्बा सहित क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के साथ ही अन्य स्थानों पर अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर सामूहिक योग कराया गया। सुभाष विद्या मंदिर इण्टर कालेज व महाविद्यालय परिसर में योग गुरु श्याम नारायण यादव ने शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को योगासन कराते हुए कहा कि योग करने से शरीर के विकार दूर होते हैं। योग के माध्यम से असाध्य बीमारियों पर भी विजय प्राप्त हो जाती है। ऐसी स्थिति में आप अपने जीवन में योग को नियमित रूप से शामिल करें। तत्पश्चात नियमित योग करने का संकल्प लिया गया।
इस मौके पर प्रबंधक अजय सहाय, आशीष सहाय, प्रधानाचार्य रामप्रकाश, रामपलट यादव, रामप्यारे प्रजापति, अरुण यादव, नेसार अहमद फैज, अमरेन्द्र मिश्रा, राजेश गुप्ता, जितेन्द्र कुमार, सम्पूर्णान्द यादव, राजेश, दीपक यादव, विपिन मिश्रा, मनोज सिंह आदि मौजूद रहे।