मुहम्मदाबाद : विश्व योग दिवस पर स्कूलों में लगे योग शिविर, कराया गया योगाभ्यास





मुहम्मदाबाद/भांवरकोल। विश्व योग दिवस के मौके पर पूरे क्षेत्र में योग शिविर का आयोजन किया गया। जहां सभी ने योगाभ्यास किया। इसी क्रम में सुरतापुर के चंदनी पब्लिक स्कूल में विश्व योग दिवस मनाया गया। जहां प्रधानाचार्य प्रवीण राय ने कहा कि योग संपूर्ण जीवन जीने की कला है। यह शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के साथ आध्यात्म से भी जोड़ता है। प्रशिक्षक राजेश सिंह ने प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर उप प्रधानाचार्य माधव सरकार, आशुतोष राय, नाज़िया नाज़, झूलन यादव, दीपमाला सरकार, पंचम राय, सोनाली पटेल, शबाना खातून, संजय कुशवाहा, रानी राय, अनुभव शर्मा, रामचंद्र, तरन्नुम खातून, ज्योति तिवारी, अरुण साहू, विपुल पांडेय, प्रमोद यादव, शिवांगी राय, अरविंद राय आदि रहे।

इसी क्रम में शेरपुर खुर्द के उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। जहां भाजपा नेता डॉ आलोक राय ने कहा कि योग एक ऐसी क्रिया है, जो व्यक्ति द्वारा स्वयं की जाती है। यह न केवल शारीरिक और मानसिक रूप से बल्कि चारित्रिक रूप से भी व्यक्ति का विकास करती है। योग हमारे दैनिक जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा है। यह वैदिक काल से जारी है और इस आधुनिक तकनीकी युग में भी काफी उपयोगी और प्रभावी साबित हुआ। इस मौके पर राजेश राय बागी, हेमनाथ राय, योग प्रशिक्षक नारायण राय, सतीश गुप्ता, सतीश राय, मिथिलेश राय, ओमप्रकाश राय, विद्यासागर राय, जितेंद्र राय, नीरज राय, अशोक राय, सत्यम राय, राहुल राय, अंशू राय, कौशल राय आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : पीजी कॉलेज में विश्व योग दिवस पर लगा शिविर, एनसीसी कैडेटों सहित कर्नल ने भी लिया हिस्सा
सैदपुर : विश्व योग दिवस पर गैबीपुर के गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी में हुआ योगाभ्यास, 3 दिवसीय योग शिविर का समापन >>