गाजीपुर : पीजी कॉलेज में विश्व योग दिवस पर लगा शिविर, एनसीसी कैडेटों सहित कर्नल ने भी लिया हिस्सा





गाजीपुर। 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर क्षेत्र के पीजी कॉलेज सहित पूरे क्षेत्र में शिविर आयोजित किए गए। जिसमें शिक्षक, कर्मचारियों के साथ ही एनसीसी के कैडेटों ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान शिविर में 92 बटालियन यूपी एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अनुभव राज व योग प्रशिक्षक डॉ. अनुराग सिंह ने सभी को योग के अलग-अलग आसनों का अभ्यास कराया। कर्नल अनुभव राज ने कहा कि एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास हो सकता है। युवाओं को योग का अभ्यास अपने जीवन में दैनिक स्तर पर करना चाहिए। प्रो. डॉ. राघवेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि इस वर्ष पूरे विश्व में ‘स्वयं एवं समाज के लिए योग’ थीम पर मनाया जा रहा है। कहा कि योग न केवल स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है, बल्कि यह शांत मन, प्रबल विचारों और एकाग्रता करने में मदद करता है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 10वें विश्व योग दिवस पर नंदगंज में कई जगह आयोजित हुए योग शिविर, कराए गए विभिन्न आसन
मुहम्मदाबाद : विश्व योग दिवस पर स्कूलों में लगे योग शिविर, कराया गया योगाभ्यास >>