गंगा दशहरा पर रामघाट पर हुई भव्य गंगा आरती, वाराणसी की टीम ने प्रस्तुत किया कार्यक्रम
सैदपुर। गंगा दशहरा पर्व के मौके पर रविवार की देररात नगर के रामघाट पर पुजारी विदेशी बाबा द्वारा भव्य गंगा आरती के साथ ही नाटक का भी आयोजन किया गया। इस दौरान देररात गंगा आरती के पश्चात वाराणसी से आई प्रसिद्ध वाल्मीकि टीम द्वारा नाटक व नृत्य प्रस्तुत किए गए। जिसमें उन्होंने मानो तो मैं गंगा मां हूं जैसे गीत पर गंगा संरक्षण के लिए जीवंत नाटक का मंचन कर लोगों की खूब तालियां व वाहवाही बटोरी। इसके बाद उन्होंने महिषासुर मर्दिनी, मुरलिया दे दो राधा, हल्का दुपट्टा तेरा मुंह देखे, कृष्ण राधा के साथ नृत्य व गीत आदि प्रस्तुत किया। देररात तक चले कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी डॉ पुष्पेंद्र सिंह पटेल ने किया। इसके बाद उन्होंने काशी से आये ब्राह्मणों के साथ गंगा घाट पर भव्य गंगा आरती की। मौके पर चौकी इंचार्ज सुनील कुमार, चेयरमैन प्रतिनिधि सुभाष सोनकर, अविनाश बरनवाल, मुन्ना यादव, सुधीर पाटिल, राजकमल आजाद, छोटेलाल यादव आदि मौजूद थे।