शेरपुर में 20 दिनों से चल रहे वॉलीबाल प्रशिक्षण शिविर का समापन, 100 से अधिक खिलाड़ियों को दिया गया प्रशिक्षण
भांवरकोल। शहीदों के गांव शेरपुर के शहीद पार्क में 20 दिनों से चल रहे प्रथम ग्रीष्मकालीन वॉलीबाल प्रशिक्षण शिविर का शनिवार की देर शाम भव्य समापन किया गया। जिसमें 100 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। बतौर मुख्य अतिथि नामी चिकित्सक डॉ. राहुल राय ने कहा कि शिविर में किशोर खिलाड़ियों को जिस तरह से तराशने और निखारने का कार्य किया गया है, उसके लिए हम सभी क्षेत्रवासियों को हरिहर राय, डॉ. राधेश्याम राय, अश्वनी राय सहित सभी प्रशिक्षकों व पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ियों का आभारी होना चाहिए। कहा कि ग्रामीण अंचल में इस तरह के आयोजन में किशोर तथा छोटे बच्चों ने काफी उत्साह से हिस्सा लिया। कहा कि अष्ट शहीदों की धरती पर इस भीषण गर्मी में भी बच्चों का खेल से जुड़ाव कम नहीं हुआ। कहा कि वॉलीबाल शेरपुर की पहचान रही है। इस खेल मैदान ने अंतरराष्ट्रीय सहित सैकड़ों राष्ट्रीय खिलाड़ियों को बनाया है और वो अपने खेल कौशल से देश के विभिन्न राष्ट्रीय संस्थानों में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को तराशने में अपना योगदान दे रहे हैं। इसी वॉलीबाल के बदौलत शेरपुर के सैकड़ों युवा आज विभिन्न विभागों में नौकरी कर रहे हैं। उन्हांने कहा कि वो इस खेल के विकास के लिए हर संभव प्रयास करने के साथ ही आर्थिक सहयोग करेंगे। सनबीम स्कूल के हर्ष राय ने वॉलीबाल से जुड़े किसी भी खिलाड़ी को निःशुल्क रूप से पढ़ाने का ऐलान किया। इस मौके पर ओएनजीसी असम टीम के कोच व अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मिथिलेश सिंह, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी चन्द्रेश्वर राय, राजकिशोर राय, चौधरी दिनेश राय, नारायण उपाध्याय, लल्लन राय, जेपी राय, विद्यासागर गिरी, मानवेन्द्र राय, सच्चिदानंद राय, रविन्द्र नाथ राय, दुर्गा प्रसाद राय, नीरज राय, राजीव रंजन राय, मानवेन्द्र राय आदि रहे। संचालन मिथिलेश राय व आभार डॉ राधेश्याम राय ने ज्ञापित किया।