गंगा दशहरा पर जखनियां में लोगों ने लगाई डुबकी, शिवालयों में की पूजा अर्चना
जखनियां। गंगा दशहरा पर्व के मौके पर क्षेत्र के बारोडीह गांव स्थित दुग्धेश्वर महादेव शिवालय पर दूर दराज से आए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी और सभी ने वहां मौजूद पोखरे में स्नान करके पूजन अर्चन किया। इस दौरान भोर से ही कतारबद्ध श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई। सभी ने बिल्व पत्र, गाय के दूध, गंगाजल, शहद आदि से भगवान शिव का पूजन करके अपनी मनोकामना मांगी। आचार्य आमोद पांडेय ने बताया कि आज के समय में भगवान शिव का अनुष्ठान मानव को ऊर्जा प्रदान करता है। बताया कि मां गंगा भगवान शिव की जटाओं का आशीष करके धरा पर प्रकट होती है और जनहित का कल्याण करके सभी को शांति प्रदान करती है। इस दौरान शिवालय पर रात तक आयोजन चलते रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज