औड़िहार जंक्शन पर चला बस रेड टिकट अभियान, पकड़े गए 125 बेटिकट यात्री





औड़िहार। औड़िहार रेलवे जंक्शन स्टेशन पर शनिवार को बस रेड मजिस्ट्रेट टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान कई ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा कर रहे करीब 125 बेटिकट लोगों को पकड़ा गया। सीनियर डीसीएम शेख रहमान के निर्देश पर औड़िहार स्टेशन पर बस रेड टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान इंटरसिटी एक्सप्रेस, वाराणसी सिटी-भटनी सवारी गाड़ी, भटनी-वाराणसी सिटी आदि ट्रेनों में अभियान चलाया गया। मुख्य टिकट निरीक्षक मारूफ खान ने बताया कि करीब 125 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया। जिनमें से कुछ महिला यात्री भी थीं। उनमें से 25 पर जुर्माना लगाकर छोड़ा गया। वहीं जुर्माना न अदा करने पर करीब 100 यात्रियों को बस द्वारा वाराणसी स्थित मजिस्ट्रेट के सामने ले जाया गया। जहां मजिस्ट्रेट द्वारा उचित कार्रवाई की गई। इस मौके पर एसीएम पुष्कर सिंह रावत, अमित सिंह, अरविंद, महिला टिकट निरीक्षक रेशमी सिंह, प्रियंका, रीना श्रीवास्तव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खानपुर : स्कूल के बाहर से नाबालिग को भगाने वाला प्रेमी गिरफ्तार, बाइक पर बैठी छात्रा भी बरामद
रफ्तार का कहर : बकरीद पर बकरा बेचने वाराणसी गए थे बकरा पालक, झपकी के चलते मैजिक से टक्कर में दो की मौत, 11 की हालत गंभीर >>