सैदपुर : आदर्श आचार संहिता खत्म होने पर पहली बार लगा सम्पूर्ण समाधान दिवस, लापरवाही पर एसडीएम ने फटकारा
सैदपुर। लोकसभा चुनाव के लिए पूरे देश में लगाई गई आदर्श आचार संहिता खत्म होने के बाद सैदपुर में आज पहली बार सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। करीब 3 माह बाद हो रहे इन आयोजन में फरियाद लेकर भारी संख्या में फरियादी पहुंचे। जहां उनके पत्रक लवकर एसडीएम डॉ पुष्पेंद्र सिंह पटेल ने जिम्मेदार विभाग को सौंपकर मामलों का निस्तारण कराया। इस दौरान एसडीएम सहित तहसीलदार व सभी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। सबसे ज्यादा प्रार्थनापत्र राजस्व विभाग व पुलिस विभाग से सम्बंधित रहे। कुछ मामलों के निस्तारण में लापरवाही मिलने पर उपजिलाधिकारी ने संबंधित विभाग को फटकार लगाई और उनके निस्तारण का निर्देश दिया। कहा कि किसी भी हाल में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज