ट्रक लूटने के बाद की थी चालक की हत्या, हत्यारों समेत सामान बेचने वाले भी गिरफ्तार





गाजीपुर। बीते दिनों शादियाबाद के एक नहर में हत्याकर फेंके गए ट्रक चालक की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर लिया जिसमें शामिल दो हत्यारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को मीडिया के सामने पेश किया। अपने कार्यालय में पत्रकारों के सामने पेश करते हुए एसपी डा. अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि बीते 14 मार्च को वाराणसी से सादात के लिए निकले ट्रक चालक नंदगंज के कुंवरपुर निवासी सुरेश यादव को लूट लिया गया था और फिर हत्यारों ने खाली ट्रक को बिरनो में छोड़ा और सुरेश की लाश शादियाबाद नहर में फेंक दी। इसके बाद परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने सैदपुर के डहन निवासी आसिफ उर्फ राजू खान व भांवरकोल के मस्टी निवासी दिलनवाज उर्फ लड्डन अंसारी को धर दबोचा। पूछताछ में उन्होंने पूरी घटना को कुबूल कर लिया और बताया कि उन्होंने अपने दो अन्य साथी मुस्ताक तथा इश्तियाक के साथ पूरी घटना को अंजाम दिया था। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने लूटे गए सामान को बरामद करा दिया। पूछताछ में उन्होंने माल बेचने में साथ देने वाले 4 अन्य साथियों क्रमशः बिट्टू वर्मा, गिरीश, श्रवण चौहान व संजय सोनकर निवासी बहादुरगंज का भी नाम बताया जिसके बाद पुलिस ने उन चारों को भी गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अष्ट दिवसीय मुक्ति महोत्सव में पहुंचे शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती
नगर में निकली शिव बारात, राधा कृष्ण व राम सीता के साथ निकली झांकी >>