सतीश दुबे ने बढ़ाया गाजीपुर का गौरव, बनाया गया ऑल इंडिया पुलिस टीम का कोच





जमानियां। जनपद के जमानियां के नाम से एक बड़ी उपलब्धि जुड़ गई। लोटवा निवासी अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाज व एनआईएस कोच सतीश दुबे को आल इंडिया पुलिस टीम का कोच बनाया गया है। श्री दुबे ने ओडिशा के कटक स्थित बाराबाती स्टेडियम में आयोजित 39 एनटीपीसी सीनियर नेशनल तीरंदाज़ी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। वहां अखिल भारतीय पुलिस टीम के कोच पद पर काम करने के दौरान पुलिस टीम के खाते में 2 स्वर्ण समेत 3 रजत व 7 कांस्य पदक गए। उक्त प्रतियोगिता में टीम मैनेजर के रूप में वेद कुमार व कैलाश तथा सुनी देवी भी कोच की भूमिका में थे। जिसमें निर्देशन में 24 सदस्यीय पुलिस टीम ने राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर विजेता का खिताब हासिल किया। प्रतियोगिता में गाजीपुर के भी दो तीरंदाज प्रदेश की टीम का हिस्सा थे जिन्होंने कांस्य पदक हासिल किया है। गौरतलब है कि सतीश दुबे सेना से हैं और इनके द्वारा प्रशिक्षित किए गए तीरंदाजों ने भारतीय पुलिस टीम, मणिपुर टीम, उत्तर प्रदेश की टीमों का नेतृत्व कर उन्हें पदक भी दिलाया है। उनमें यूपी के रोहित कुमार ने टीम इवेंट में कांस्य, पुलिस टीम के राबर्ट और सुभाषचंद्र ने कांस्य, पुलिस टीम के ही डेमो व लीडिया ने रजत, मणिपुर टीम के सिनाते व सपना ने क्रमशः कांस्य व रजत पदक हासिल किए हैं। वर्तमान में वो असम राइफल्स व मणिपुर की तीरंदाजी टीम को प्रशिक्षण दे रहे हैं। उनकी इस उपलब्धि के बाद हर किसी ने उनकी सराहना की है। जिला तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष डा. मुकेश सिंह व उपाध्यक्ष रेशु जालान ने बधाई देते हुए कहा कि उनकी ये उपलब्धि न सिर्फ गाजीपुर के लिए एक उपलब्धि है बल्कि उनके शिष्यों व गाजीपुर के सभी तीरंदाजों के लिए एक प्रेरणा का काम करेगी। इस मौके पर सचिव नंदू दुबे, राकेश मौर्य, राजन चौधरी, मनीष, रोहित सिंह, प्रमोद कुमार, ज्योति, प्रियंका, साधना, नमिता, मोनिका, अनिल वर्मा आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पूर्व सांसद की शवयात्रा में उमड़ी भीड़, हर दल के नेता ने दी अंतिम विदाई
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गाजीपुर के तीरंदाज ने कांस्य पर लगाया निशाना >>