गाजीपुर : भीषण गर्मी व हीट वेव के चलते प्राशिसं ने जिले में स्कूलों का समय बदलने को बीएसए को दिया पत्रक
गाजीपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत कुमार राव से मिला और उन्हें आवश्यक मुद्दे पर पत्रक सौंपा। पत्रक सौंपकर बताया कि अप्रैल माह के शुरूआत में ही जिले में भीषण गर्मी व हीट वेव शुरू हो गई है। जिसके चलते बच्चों को स्कूल आने में काफी परेशानी हो रही है। कहा कि स्कूलों में भी कई बार शिक्षण कार्य के समय बिजली गायब होने से काफी दिक्कत हो रही है। जिसे स्कूल के अंदर बच्चों को गर्मी से उल्टी, चक्कर, बेहोशी आदि समस्याएं हो रही हैं। ऐसे में जिले के परिषदीय स्कूलों के समय में परिवर्तन की मांग की। कहा कि सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक स्कूल में रहकर भीषण धूप में घर जाने में बच्चों का बुरा हाल हो रहा है। ऐसे में स्कूलों के समय को सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक किया जाए, ताकि बच्चों को समस्या न हो। जिस पर बीएसए ने सकारात्मक आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में जिलाअध्यक्ष जितेंद्र यादव सहित वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनंद प्रकाश, पवन कुमार, जिला मंत्री इसरार अहमद सिद्दिकी आदि रहे।