अज्ञात कारणों से झोपड़ी में आग से पूरी गृहस्थी जलकर राख, दूसरे के खेत में आलू खोदने गए थे गरीब दंपति





भांवरकोल। क्षेत्र के शेरपुर कलां स्थित दलित बस्ती में अज्ञात कारणों से एक रिहायशी झोपड़ी में आग लगने से परिवार की पूरी गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। जिसके बाद पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया। मौके पर संबंधित लेखपाल पहुंचे और मुआयना किया। गांव निवासी जीउत राम अपनी पत्नी कलावती व पुत्र के साथ झोपड़ी में रहता था। वो अपनी पत्नी के साथ दूसरे के खेत में आलू खोदने का काम करने के लिए गया था। इस बीच उसे सूचना मिली कि उसकी झोपड़ी में आग लग गई है। जिसके बाद वो दोनों भागे हुए आए तो देखा कि सबकुछ जलकर राख हो गया है। अगलगी में 60 हजार रूपए नकदी सहित अनाज, कपड़े, बर्तन आदि जलकर राख हो गए। मौके पर लेखपाल पहुंचे और नुकसान का मुआयना करके अधिकारियों को रिपोर्ट भेजा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< समिति अध्यक्षों, प्रधानाध्यापकों आदि का किया गया उन्मुखीकरण, स्कूलों को और बेहतर बनाने की अपील
अतिप्राचीन महादेव मंदिर का हुआ जीर्णोद्धार, 3 दिवसीय कार्यक्रम के दौरान हुई भव्य प्राण प्रतिष्ठा >>