समिति अध्यक्षों, प्रधानाध्यापकों आदि का किया गया उन्मुखीकरण, स्कूलों को और बेहतर बनाने की अपील





भीमापार। क्षेत्र के जिउतदास इंटर कॉलेज में ग्राम प्रधान, स्थानीय प्राधिकारी निकाय के सदस्यों, प्रधानाध्यापकों व विद्यालय प्रबन्ध समिति अध्यक्षों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सन्तोष यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात कम्पोजिट विद्यालय सरदरपुर की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि इस उन्मुखीकरण कार्यक्रम का उद्देश्य बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों, योजनाओं व सरकार द्वारा डीबीटी के माध्यम से यूनिफॉर्म, स्कूल बैग व स्टेशनरी क्रय के लिए दी जाने वाले धनराशि के बाबत जानकारी देना है। उन्होंने सभी को ऑपरेशन कायाकल्प एवं निपुण भारत अभियान के प्रति जागरूक किया। कहा कि अधिकांश परिषदीय विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प की कड़ी में 19 पैरामीटर के मानक के तहत ग्राम प्रधानों के सहयोग से कायाकल्प का कार्य हुआ है। इसमें विद्यालयों को बाउंड्री वाल, फर्श पर टाइल्स, पीने का स्वच्छ पानी, रनिंग वाटर सप्लाई, सबमर्सिबल, शौचालय आदि संसाधनों से परिपूर्ण किया गया हैं और कई विद्यालयों में अभी ये कार्य हो रहें हैं। कहा कि जहाँ कार्य शेष हैं, वहाँ शीघ्र ही कार्य पूरा कर लिया जायेगा। कहा कि विद्यालय की साज-सज्जा, विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था और विद्यालय में छात्र संख्या को बढ़ाने में शिक्षकों ने भरपूर प्रयास किया है। अब विद्यालयों में शिक्षा गुणवत्ता को उच्च श्रेणी का बनाने का प्रयास करें। इस मौके पर बृजेश कुमार, एआरपी डॉ रमाशंकर सिंह, राजेश यादव, डॉ रणवीर यादव, डॉ राजेश यादव, संजय कश्यप, सन्तोष सिंह, सतीश सिंह, बेचूराम पाल आदि रहे। संचालन डॉ अभिषेक यादव व आभार खंड शिक्षा अधिकारी मनीष पांडेय ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< करंडा : महज 3 माह की ब्याहता की दहेज हत्या के आरोपी पति सहित सास व ससुर 24 घंटों के अंदर गिरफ्तार
अज्ञात कारणों से झोपड़ी में आग से पूरी गृहस्थी जलकर राख, दूसरे के खेत में आलू खोदने गए थे गरीब दंपति >>