सादात बीआरसी में हुआ हमारा आंगन-हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन, बच्चों के प्रवेश व निपुण मिशन को लेकर हुई चर्चा





भीमापार। सादात के ब्लाक संसाधन केंद्र में ब्लॉक स्तरीय हमारा आंगन-हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि बीडीओ सरजीत सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करके उत्सव का शुभारंभ किया। कहा कि नई शिक्षा नीति-2020 के आधार पर बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग व बेसिक शिक्षा के बीच समन्वय स्थापित करते हुए 3 से 6 वर्ष के बच्चों को आगामी सत्र में कक्षा 1 में प्रवेश के लिए तैयार करना है। इससे नव प्रवेश लेते ही बच्चा स्वयं को सहज रखते हुए विद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर सकेगा। खंड शिक्षा अधिकारी मनीष पांडेय ने उत्सव की उपादेयता पर विस्तार से प्रकाश डाला। इसके बाद सभी शिक्षकों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निष्ठापूर्वक दायित्वों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद निपुण भारत मिशन के तहत पूर्व प्राथमिक शिक्षा, बाल वाटिका एवं प्राथमिक शिक्षा के तहत कक्षा एक, दो और तीन के लिए निर्धारित अधिगम लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अभिभावकों को अवगत कराया जा रहा है। कहा कि सभी शिक्षक और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को अगले सत्र की तैयारी अभी से ही कर लेनी चाहिए। इस मौके पर एआरपी रमाशंकर सिंह, राजेश यादव, सुरेन्द्र यादव, वकील अहमद, एसआरजी रितेश सिंह, बाल विकास विभाग से मुख्य सेविका सावित्री देवी, डॉ रणबीर यादव, विवेक यादव, बुद्धू राम, अमित सिंह, अमृत चतुर्वेदी, संजय बरनवाल, अर्चना गोस्वामी, सुमन चौहान, कनक राय आदि रहे। संचालन प्राशिसं के ब्लॉक अध्यक्ष डॉ राजेश यादव ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देवकली के धुआर्जुन के इस मंदिर में निवास करते हैं भगवान शिव, सैकड़ों वर्ष पुराना है मंदिर का अनोखा इतिहास
विश्व महिला दिवस विशेष : संगीता जैसी आशा कार्यकर्ताओं के कारण त्रैमासिक अंतरा की सेवा देने में पूरे यूपी में गोरखपुर रहा अव्वल >>