आचार संहिता के बाद अब जन जन तक ईवीएम की जानकारी पहुंचा रहा आयोग



सैदपुर। केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लगाने के बाद आयोग के कर्मचारी भी अब सक्रिय हो गए हैं। बीते चुनावों के दौरान ईवीएम को लेकर विभिन्न दलों द्वारा ईवीएम पर आरोप लगाने के बाद आयोगकर्मी जगह जगह लोगों को ईवीएम के बारे में बताकर उसका डेमो भी दिखा रहे हैं।



बुधवार को नगर स्थित तहसील मुख्यालय में कर्मचारियों ने दो ईवीएम सहित वीवीपैट मशीन लगाकर लोगों को उसका डेमो दिखाने के साथ ही उन्हें ईवीएम से वोट देने के बारे में जानकारी भी दी। बताया कि चुनावों में पहली बार ईवीएम के साथ वीवीपैट मशीन का उपयोग होगा। इस दौरान ट्रायल लेने के लिए सैकड़ों लोगों ने मॉक पोलिंग की। जिसके बाद उन्हें वीवीपैट मशीन से पर्ची दी गई। बताया कि ये पर्ची सिर्फ आज मिल रही है, मतदान के दिन ये पर्ची वोटर को न मिलकर उसी मशीन में लॉक हो जाता है। बताया कि वोट देने वाला अपने दिए गए वोट को 8 सेकेंड तक देख सकता है। अपील किया कि महिलाओं को ईवीएम से मतदान के तरीकों की जानकारी दें।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पुलिस की सक्रियता से हत्या करने जा रहे 3 अंतर्जनपदीय बदमाश धराए
आचार संहिता के बाद अब जन जन तक ईवीएम की जानकारी पहुंचा रहा आयोग >>