गाजीपुर में लगातार दूसरे दिन लगा रोजगार मेला, 208 को मिला रोजगार, 48 को मिला विदेशी करंसी कमाने का मौका





गाजीपुर। क्षेत्र के राजकीय आईटीआई कॉलेज परिसर में कौशल विकास मिशन व जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिले में लगातार दूसरे दिन आयोजित इस मेले में कुल 590 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया और उनमें से योग्यता के अनुसार कुल 208 अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न कंपनियों द्वारा आवश्यक पदों पर किया गया। मेले में देशभर से आईं एडेक्को इण्डिया प्रालि, रोहित हाईब्रीड सीड्स प्रालि, क्वैस कारपोरेशन आदि द्वारा चयन किया गया। जिसमें ट्रेनी, फील्ड ऑफिसर, मैकेनिक, इलेक्ट्रिशियन, फीटर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, इलेक्ट्रानिक, हेल्पर आदि पदों के लिए कुल 590 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। उनमें से कुल 208 अभ्यर्थियों का अंतिम राउंड के लिए चयन किया गया। केंद्र सरकार के स्किल इण्डिया मिशन के तहत वाराणसी स्थित स्किल इण्डिया इंटरनेशल सेन्टर द्वारा प्री-काउंसिलिंग भी की गयी। जिसमें इज़राइल, दुबई, अबुधाबी, शारजाह, सऊदी अरब आदि देशों में इलेक्ट्रिशियन, फिटर, हेल्पर, क्लीनर, माली, एसी टेक्नीशियन, सिक्योरिटी गार्ड, कुक, वेटर, मैकेनिकल ड्राफ्ट्समैन, मेसन, ड्राइवर इत्यादि जॉब रोल्स के लिए तैयार किया गया। प्री-काउंसलिंग कराने वाले 194 194 अभ्यर्थियों में से 48 अभ्यर्थी विदेशों में रोजगार पाने के योग्य पाये गये। लेकिन उनमें से सिर्फ 33 अभ्यर्थियों के पास ही पासपोर्ट है। इन सभी योग्य अभ्यर्थियों को अन्तिम चयन के लिए वाराणसी के एसआईआईसीए सेन्टर पर बुलाया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< युवक की पीट-पीटकर हत्या करने वाले पिता-पुत्र को पुलिस ने बस के अंदर से किया गिरफ्तार, हो रहे थे फरार
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के दूसरे दिन 211 जोड़ों का हुआ विवाह, शामिल हुए 2 मुस्लिम जोड़े >>