बच्चों की फीस जमाकर घर लौट रहे सपा नेता की नंदगंज में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, दो घंटों तक हाईवे पर चक्काजाम
नंदगंज। थानाक्षेत्र के बंधवा कुसुम्हीं कलां गांव के पास हाईवे पर अज्ञात बदमाशों ने सपा नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद हड़कंप मच गया। घटना से आक्रोशित परिजनों व सपा नेताओं ने शव को बंतरा-नंदगंज बाईपास पर रखकर हाईवे को जाम कर दिया। जिसके बाद मौके पर एसपी पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर व हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर जाम खत्म कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस दौरान 2 घंटे तक सड़क पर आवागमन बाधित रहा। अतरसुआं निवासी अमलधारी यादव 45 पुत्र स्व. मर्याद यादव के बच्चे गाजीपुर के सेंट जांस स्कूल में पढ़ते थे, जिसके चलते उनकी पत्नी व बच्चे गाजीपुर के भुतहिया टांड में ही एक किराए के घर में रहते थे। वो अपने बच्चों की फीस जमा करने स्कूल गए थे और दोपहर में बुलट बाइक से वापिस अपने घर अतरसुआ आ रहे थे। तभी पीछे से अज्ञात बदमाश आए और उन्हें पीठ पर एक गोली मारी। गोली लगने के बाद भी वो रूके और बाइक खड़ी कर पीछे घूमे, जिसके बाद बदमाशों ने दो गोली फिर से मार दी और मौके से फरार हो गए। इधर गोली की आवाज सुनकर वहां पहुंचे लोगों ने उन्हें सैदपुर सीएचसी पहुंचाया। वहां चिकित्सक को बाहर आकर देखने की मांग करने लगे। जब चिकित्सक के अस्पताल से बाहर आने में देर हुआ तो वो अंदर रखी हुई कुर्सियों को तोड़कर अमलधारी को लेकर वाराणसी के लिए भागे। इस बीच कैथी के पास अमलधारी ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद वो फिर से सैदपुर सीएचसी आए और यहां से शव को लेकर नंदगंज चले गए। वहां सड़क पर शव को रखकर चक्काजाम कर दिया। जिसके चलते वहां छोटे-बड़े वाहनों की लम्बी कतार लग गयी। मौके पर थानाध्यक्ष पीके सिंह, सैदपुर, शादियाबाद, रामपुर मांझा आदि थानों की फोर्स के साथ भुड़कुड़ा सीओ भी पहुंचे और जाम लगाए लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन परिजन पुलिस अधीक्षक को मौके पर बुलाने तथा हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े रहे। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा हत्यारोपियों को अतिशीघ्र गिरफ्तार करने के आश्वासन पर जाम दो घंटे बाद समाप्त हुआ। पुलिस शव लेकर थाने आई और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के बाद मृतक की पत्नी रिंकू और दोनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाबत रामनगीना यादव ने 4 नामजद व 2 अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी। जिसमें उन्होंने विनय राय, विशाल पासी, धर्मपाल, सत्यपाल व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। घटना का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है।