खानपुर : वर्किंग वीजा के नाम पर युवक को पकड़ा दिया टूरिस्ट वीजा, अब मलेशिया की जेल में है युवक, पिता ने लगाई मनोज सिन्हा व सुषमा स्वराज से गुहार





खानपुर। वर्किंग वीजा के नाम पर टूरिस्ट वीजा देने वाले एजेंटों की जाल में खानपुर के रामपुर का एक युवक फंस गया और नौकरी के नाम पर वहां गया युवक अब मलेशिया पुलिस की गिरफ्त में है। फिलहाल उसके पिता ने रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से बेटे को वापस लाने की गुहार लगाई है। खानपुर के रामपुर निवासी रोशन अली को मलेशिया में नौकरी करने जाना था। जहां के वर्किंग वीजा के लिए उसने एक स्थानीय एजेंट सुभाष विश्वकर्मा से संपर्क किया। इसके बाद सुभाष ने धोखाधड़ी करते हुए जुलाई माह में उसे वर्किंग वीजा बताकर 15 दिनों का टूरिस्ट वीजा दिला दिया। वीजा की अवधि खत्म होने के बाद भी जब वो वापस नहीं पहुंचा तो उसे ढूंढती हुई मलेशिया पुलिस ने उसे पकड़ लिया और जेल में डाल दिया। इसके बाद किसी तरह से पिता मोहम्मद वकील को पता चला तो उन्होंने एजेंट से पूछा तो उसने कहा कि 5 दिनों के अंदर उसका वर्किंग वीजा बनाकर भेज दिया जाएगा। लेकिन अब तक न तो वीजा पहुंचा और न ही कोई पेपर। जिसके चलते दिसंबर में उसे 3 माह की जेल की सजा हो गई। फिलहाल फरवरी में सजा पूरी होने पर मलेशिया पुलिस के माध्यम से उसने फोन पर पिता को बताया कि सजा पूरी होने के बाद वो मुझे भारतीय दूतावास को सौंप देंगे। जहां से वापसी के टिकट का इंतजाम कर उसे वापस लाया जा सकता है। ऐसे में गरीब पिता ने रेलराज्य मंत्री को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई है। उसने बताया कि बीते 20 दिनों से उसके बेटे की कोई सूचना नहीं मिली है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं आरोपी एजेंट सुभाष के खिलाफ परिजनों ने थाने में तहरीर दी है। उनका कहना है कि पुलिस उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करे ताकि वो दोबारा किसी के साथ ऐसा न कर सके। वहीं थाना प्रभारी सुदामा प्रसाद ने बताया कि इस मामले में अब तक कोई तहरीर नहीं मिली है। मिलने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर सिटी से रेलराज्य मंत्री देंगे इन चीजों की सौगात
सड़क दुर्घटनाओं में 3 घायल >>