कुष्ठ रोगियों के लिए चले अभियान के दौरान जिले भर के 2060 संदिग्धों में मिले 54 नए मरीज, इलाज शुरू





गाजीपुर। 21 दिसंबर से 4 जनवरी तक पूरे जनपद में पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर कुष्ठ रोगी खोजो अभियान चलाया गया, जिसमें लाखों लोगों का परीक्षण किया गया। जिसका सकारात्मक परिणाम भी निकलकर सामने आया। इस अभियान में 54 कुष्ठ रोगियों की खोज हुई है। जिनका एमडीटी के तहत इलाज किया गया। साथ ही यह भी संभव है कि इस अभियान का आने वाले कुछ समय में और परिणाम निकल कर सामने आए। क्योंकि बहुत सारे लोग सामाजिक डर से अपने इस रोग को किसी को बताना नहीं चाहते हैं। इस अभियान में स्वास्थ्यकर्मियों के साथ ही साथ एसीएमओ और नोडल कुष्ठ रोग डॉ रामकुमार खुद इस अभियान में ग्राउंड पर पहुंचकर रोगियों की खोज की। नोडल डॉ रामकुमार ने बताया कि यह अभियान एक महत्वपूर्ण अभियान में था। क्योंकि सरकार के द्वारा इसे पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर चलाया गया था। जिसमें घर-घर स्वास्थ्यकर्मी पहुंचे और रोगियों के बारे में जानकारी हासिल किया। इसी क्रम में वह स्वयं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर के अंतर्गत ग्राम होलीपुर सहित कई गांव में रोगियों के खोज में जुटे। जिसमें से 2060 संदिग्ध रोगी पाए गए। संदिग्ध की जांच के पश्चात 54 कुष्ठ रोगी की पुष्टि हुई। इसके पश्चात इन सभी मरीजों को एमडीटी योजना के तहत इलाज शुरू कर दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< किशोरियों ने समाज में हो रहे बदलाव पर की परिचर्चा, सुनाए अपने सामाजिक अनुभव
22 जनवरी के कार्यक्रम के लिए सिद्धपीठ हथियाराम मठ के महामंडलेश्वर ने की अपील >>