चोर की खराब किस्मत, संयोगवश आ गया पुलिस की गिरफ्त में





सैदपुर। थाना क्षेत्र के इशोपुर कैथवलिया स्थित प्राथमिक विद्यालय से बीते सप्ताह चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने धर दबोचा और थाने ले आयी। बीते 25 फरवरी को इशोपुर प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़कर 7 कुर्सी समेत वाईफाई, एमडीएम का सामान आदि चोरी कर लिया गया था। इस बीच दो दिनों पूर्व विद्यालय के प्रधानाध्यापक इरशाद अंसारी बौरवां स्थित खुशी हेल्थ सेंटर पर किसी काम से आए तो वहां रखी 4 कुर्सियों को देख कर उन्होंने सेंटर पर मौजूद महरूमपुर निवासी मुकेश यादव से कुर्सियों के बाबत पूछा तो मुकेश ने कहा कि ये कुर्सियां उसकी नहीं हैं, यहां पर इन कुर्सियों को बौरवां निवासी सुधीर रखकर गया है। कहा है कि वो आकर ले जाएगा। इसके बाद प्रधानाध्यापक ने तत्काल 100 नम्बर पर फोनकर पुलिस को सूचना दी और घटना के बारे में जानकारी दी। प्रधानाध्यापक की तहरीर के बाद पुलिस सुधीर और हेल्थ सेंटर संचालक मुकेश दोनों को लेकर थाने आयी। सुधीर ने स्वीकार किया कि उसने चोरी करके कुर्सियों को मुकेश के यहां रख दिया और मुकेश को घटना की जानकारी नहीं थी। हालांकि वो अन्य सामानों को चोरी करने की बात से मुकर रहा है। गौरतलब है कि बीते वर्ष अगस्त में भी उसी विद्यालय में चोरी हुई थी जिसके बाद पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ‘‘हैलो, हैलो, पुलिस स्टेशन! किसी की हत्या कर उसे श्मशान घाट पर फूंका जा रहा है’’
जब तक सूरज चांद रहेगा, श्यानारायण यादव का नाम रहेगा, नारे के साथ पंचतत्व में ‘डूब’ गया गाजीपुर का दैदिप्यमान रहा नक्षत्र >>