लोक संवाद कार्यक्रम में पहुंची राज्यसभा सांसद तो कहीं पूर्व राज्यमंत्री ने किया संबोधित, लोगों से की अपील





गाजीपुर। समाज के आखिरी कतार में खड़े हर भारतीय को सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से अग्रिम कतार में लाने का जो अनुकरणीय प्रयास इस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आरंभ हुआ है, ये पवित्र संकल्प वर्तमान में आयोजित हो रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से सिद्ध होते दिखाई दे रहे हैं। यदि हम सब मिलकर इन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पूरी ईमानदारी से हर पात्र व जरूरतमंद तक पहुंचाते रहे तो वह दिन दूर नहीं जब हमारा देश भारत संपूर्ण विश्व में सशक्त एवं समृद्ध राष्ट्र के रूप में अपनी पहचान स्थापित कर लेगा। उक्त बातें विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान करंडा के मदनहीं उर्फ पहुंची गांव में चल रहे लोक संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने कहीं। कहा कि देश में योजनाओं के माध्यम से समृद्ध भारत का जो अभियान सबका साथ, सबका विकास, सबका सम्मान के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 2014 से चलाया गया, वह आज विकसित भारत के संकल्पों को पूरा करने के लिए प्रेरणास्रोत हैं। कहा कि देश 2047 तक विकसित भारत कहलाए, यह देश का लक्ष्य है। जिसमें सहयोगी बनना हर भारतीय का नैतिक दायित्व और कर्तव्य है। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा गर्भवतियों की गोदभराई व नवजातों का अन्नप्राशन संस्कार कराया गया। इसके बाद सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस मौके पर दयाशंकर पांडेय, सुरेश बिंद, पूनम मौर्या, चन्द्रमा बिंद, ओमप्रकाश चौहान, विनीत शर्मा, संतोष पाण्डेय, अनिल यादव, अशोक सिंह आदि रहे।

इसी क्रम में देवकली के धरी कलां व करंडा के लालनपुर गांव में चल रहे लोक संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री विजय मिश्रा ने रहे। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उज्ज्वला गैस लोगों को उपलब्ध कराया, जिसके माध्यम से गरीब महिलाओं को भी चूल्हे के धुंए से मुक्ति मिली है। पीएम आवास योजना के अंतर्गत मिलने वाला आवास गरीब व असहाय लोगों को सिर पर छत देने का काम कर रहा है। कहा कि विकसित भारत का संकल्प एक बड़ा सपना है, जिसे पूरा करना हर भारतवासी का नैतिक कर्तव्य है। इस मौके पर गोपाल राय, अच्छेलाल गुप्ता, सुरेश बिन्द, शशिकान्त शर्मा, मुरली कुशवाहा, रामजी बलवंत, प्रधान दलसिंगार राम, मनोज बिंद, प्रधान उर्मिला देवी आदि रहे।

इसी क्रम में जखनियां स्थित शिव मंदिर पर कार्यक्रम हुआ। जहां मुख्य अतिथि कृष्ण बिहारी राय ने शुभारंभ किया। इस मौके पर सुशील सिंह, विपिन सिंह, प्रमोद वर्मा, अशोक गुप्ता, बीडीओ संजय गुप्ता, प्रधान नंदलाल गुप्ता, उमाशंकर यादव, पीयूष सिंह, इंद्रदेव कुशवाहा, दयाशंकर सिंह, अवधेश यति, कैलाश वर्मा, सुदामा यादव, विजय मद्धेशिया, पांचू कुशवाहा, प्रशांत सिंह, दीपक राम, चंदा देवी, दुर्गावती देवी, मिथिलेश यादव, हेमलता भारती, निर्मला देवी, पंकज सिन्हा, हरिराम आदि रहे। अध्यक्षता उमाशंकर यादव व संचालन प्रधानाचार्य अजीत सिंह ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर में वीर बाल दिवस के रूप में मनी सिख समुदाय के 10वें धर्मगुरू की माता व दोनों बच्चों का शहादत दिवस
समाजसेवी स्व. राजेंद्र सिंह की पुण्यतिथि पर गरीबों व दिव्यांगों में वितरित किया गया कंबल >>