बिरनो के औढ़ारी में गरीबों का पेट भरने के लिए आए दो माह के सरकारी खाद्यान्न को कोटेदार ने बाजार में बेचा, मुकदमा दर्ज





बिरनो। थानाक्षेत्र के औढ़ारी गांव की कोटेदार पर सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी करने के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है। गांव में रेखा देवी के नाम पर कोटा संचालित होता है। ग्रामीणों ने बीते दिनों सप्लाई इंस्पेक्टर प्रवीण गुप्ता से शिकायत करते हुए आरोप लगाया था कि कोटेदार ने नवंबर व दिसंबर में हमसे अंगूठा लगवा लिया और राशन नहीं दिया। जब हम मांगने गए तो अभद्रता की। आरोप के बाद उन्होंने मामले की जांच की और शिकायत सही पाई गई। पता चला कि आरोपी कोटेदार ने दोनों माह में वितरण के लिए आए करीब 15 कुंतल चावल व 10 कुंतल गेहूं की कालाबाजारी करते हुए बेच दिया है। जिसके बाद उन्होंने कोटेदार के खिलाफ थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। इस बाबत थानाध्यक्ष देवेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है, जिसके बाद कार्यवाही की जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< स्कूल जाने वाली किशोरी से छेड़खानी करने वाले पर मुकदमा दर्ज, थाने में छात्रा से मांग चुका है माफी
सैदपुर में रिहायशी झोपड़ी में आग लगने से जिंदा जली भैंस, एक बाइक व 3 साइकिल सहित हजारों कीमत का सामान जलकर राख >>