भितरी के प्राथमिक स्कूल में खेल रहे बच्चे के सिर पर गिरी पेड़ की टहनी, बेहद गंभीर हाल में किया गया रेफर





सैदपुर। थानाक्षेत्र के भितरी स्थित प्राथमिक विद्यालय में लगे पेड़ की टहनी का बड़ा हिस्सा स्कूल में खेल रहे एक मासूम बच्चे के सिर पर गिर पड़ा। जिससे वो अचेत होकर वहीं गिर पड़ा। घटना के बाद स्कूल प्रशासन की ऐसी अमानवीयता सामने आई, जिसके बाद लोग उन्हें कोस रहे हैं। टहनी गिरने से गम्भीर रूप से घायल बच्चे को तत्काल अस्पताल ले आने की बजाय स्कूल के हेड मास्टर विशोक यादव ने बच्चे के घर पर फोन से सूचना दिलाई। काफी देर बाद घर से पहुंचे परिजन उसे लेकर सैदपुर सीएचसी आये, जहां हालत बेहद गम्भीर देखकर बाल रोग विशेषज्ञ डॉ अभय गुप्ता ने उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। 7 साल का अभिनव कुमार पुत्र विनोद कुमार की मां मीना चौधरी का वाराणसी के सलारपुर निवासी पति विनोद से विवाद हो गया है। जिसके बाद से ही वो अपने मायके में पिता जगदीश प्रसाद आदि के साथ ही रहती है। अभिनव भितरी के प्राथमिक स्कूल में कक्षा 1 का छात्र है। स्कूल में भोजन का अवकाश होने के दौरान वो खेल रहा था, तभी पेड़ की टहनी उसके सिर पर गिर पड़ी। जिससे उसके नाक व मुंह से खून आ गया। ये देखकर उसे अस्पताल लाने की बजाय उसके परिजनों को फोन करके इंतजार किया गया। जब परिजन स्कूल पहुंचे तो वो खुद उसे लेकर सीएचसी आये। परिजनों ने बताया कि स्कूल से साथ भी कोई नहीं आया। सीएचसी में आने के बाद उसे रेफर कर दिया गया। चिकित्सक डॉ अभय गुप्त ने बताया कि बच्चे के सिर में काफी गम्भीर चोट है। उसे जल्द से जल्द उपचार की आवश्यकता है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज में युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले में जगह-जगह हुआ लोक संवाद कार्यक्रम का आयोजन, अभिनव सिन्हा ने की अपील >>