कंपोजिट स्कूल में शिक्षकों की हुई बैठक, बच्चों की स्कूल में उपस्थिति बढ़ाने को घर-घर जाकर अभिभावकों को करेंगे जागरूक
भीमापार/सादात। क्षेत्र के जगदीशपुर स्थित कम्पोजिट विद्यालय में मंगलवार को न्याय पंचायत भीमापार के शिक्षक संकुल की मासिक बैठक संपन्न हुई। इसमें संकुल शिक्षक सोनू खरवार ने निपुण भारत अभियान के तहत बच्चों को निपुण बनाने हेतु शिक्षकों से विचार-विमर्श किया और संकुल विद्यालय को इस माह के अंत तक निपुण विद्यालय बनाने हेतु 5 प्वाइंट टूलकिट का उपयोग करने को कहा। समस्त शिक्षकों से दीक्षा एवं यूट्यूब के माध्यम से साझा किये जा रहे शिक्षक प्रशिक्षण कार्य का अवलोकन व अध्ययन करने का आह्वान किया। शिक्षक संकुल द्वारा छात्र उपस्थिति में वृद्धि हेतु डोर टू डोर अभियान का आयोजन किए जाने की अपील की गई। कहा कि ऐसे अभिभावकों के घर जायें जिनके बच्चे नियमित रूप से विद्यालय नहीं आ रहे हैं। ऐसे अभिभावकों को नियमित रूप से बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए अभिप्रेरित और प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया। नोडल संकुल मुकुन्द कुशवाहा ने पिछले महीने के बैठक की समीक्षा की। इस मौके पर पूजा मिश्रा, जैनब रहमान, अनिल यादव, सतिराम राम, बुद्धू राम, गीता देवी, अनीता यादव, मनोज कुमार सिंह आदि रहे।