खाद्य विभाग के चलते फिरते लैब ने दर्जनों दुकानों से खाद्य सामग्री के जुटाए 42 नमूने, 6 में मिली मिलावट
मुहम्मदाबाद। गाजीपुर नगर में जांच करने के बाद खाद्य विभाग का चलता फिरता लैब मुहम्मदाबाद पहुंचा। इस दौरान लट्ठूडीह आदि स्थानों पर खाद्य सामग्रियों के नमूने लेकर जांच किया गया। जिसमें 6 खाद्य सामग्रियां मिलावटी पाई गईं। फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स टीम ने दर्जनों दुकानों से कुल 42 खाद्य सामग्रियों के नमूने लेकर जांच किया। जिसमें उन्होंने दूध के 2, पनीर का 1, दूध की मिठाई के 13, अन्य मिठाईयों के 4, मसालों के 7, तेल के 4, दाल के 5 व सॉस के 6 नमूने जुटाए थे। जांच के बाद दूध से बनी मिठाईयों में 5 व मसाले का एक नमूना सही नहीं पाया गया। इस मौके पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरपी सिंह, राजीव सिंह आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज