सादात में सपा ने शुरू किया लोसकभा चुनाव की तैयारी, इन्हें मिली जिम्मेदारी





सादात। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सपा ने व्यापक रूप से तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में कमजोर बूथों को मजबूत बनाने के लिए वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर जिलाध्यक्ष गोपाल सिंह यादव ने राज्य कमेटी के विशेष आमंत्रित सदस्य एवं सादात नगर के वार्ड दो निवासी डॉ. विजय बहादुर यादव को जखनियां तहसील के 100 कमजोर को मजबूत बनाने की जिम्मेदारी सौंपी है। इस दायित्व को स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा कि पूरे मनोवेग के साथ लगकर इस बार चुनाव में जीत दर्ज की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मरदापुर के कृष्ण सुदामा इंस्टीट्यूशंस में एएनएम, जीएनएम, डी. फॉर्मा, बी. फॉर्मा व पैरामेडिकल के 100 प्रशिक्षुओं का हुआ कैंपस सेलेक्शन, नौकरी पाकर चहके प्रशिक्षु
खाद्य विभाग के चलते फिरते लैब ने दर्जनों दुकानों से खाद्य सामग्री के जुटाए 42 नमूने, 6 में मिली मिलावट >>