मरदापुर के कृष्ण सुदामा इंस्टीट्यूशंस में एएनएम, जीएनएम, डी. फॉर्मा, बी. फॉर्मा व पैरामेडिकल के 100 प्रशिक्षुओं का हुआ कैंपस सेलेक्शन, नौकरी पाकर चहके प्रशिक्षु
सादात। क्षेत्र के मरदापुर स्थित कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशंस अपने एएनएम, जीएनएम, डी. फार्मा, बी. फार्मा व पैरामेडिकल के प्रशिक्षुओं के लिए सौगात लेकर आया। कॉलेज परिसर में मंगलवार को कैंपस सेलेक्शन कराया गया। जहां आई 5 कंपनियों द्वारा इंटरव्यू लेते हुए 100 योग्य प्रशिक्षुओं को चयनित कर लिया गया। 100 प्रशिक्षुओं को नौकरी मिलने के बाद उनमें हर्ष की लहर दौड़ गई। सभी ने उन्हें बधाईयां दीं। संस्था के चेयरमैन डॉ विजय यादव ने सभी चयनित प्रशिक्षुओं को बधाई व शुभकामनाएँ दीं। वहीं असफल रहे प्रशिक्षुओं को और मेहनत करने व अगली बार प्रयास करने के बाद नौकरी दिलाने का भरोसा दिया। डॉ. विजय यादव ने कहा कि आज के समय में रोजगार ही सबसे बड़ी समस्या है। उसी समस्या का समाधान कृष्ण सुदामा कैंपस में प्रशिक्षण लेने वाले पूरे पूर्वांचल से आए प्रशिक्षुओं को मिलता है। डॉ रामअवध यादव ने कहा कि यहां प्रशिक्षण लेने वाले हजारों प्रशिक्षु हर वर्ष लाभान्वित होते हैं। कहा कि बच्चों के हित व उनके भविष्य को बेहतर बनाने की दिशा में काम करना ही कृष्ण सुदामा शिक्षण समूह का सबसे प्राथमिक उद्देश्य है। इस मौके पर ए. दिलीप राठौर, लक्ष्मी, रोमा, नन्दिनी, राजेश, सुधीर आदि रहे।