ग्रामीण ने पुलिस से की लिखित शिकायत, नाबालिग बेटे संग जबरदस्ती अंतर्जातीय विवाह कराने का लगाया आरोप





खानपुर। क्षेत्र के भुंवरपुर स्थित कौड़िया गांव निवासी युवक ने पुलिस को तहरीर देकर प्रधान सहित 4 लोगों पर आरोप लगाया है कि उसके नाबालिग बेटे का लोगों ने दबाव देते हुए अंतर्जातीय विवाह करा दिया है। उसने जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। गांव निवासी अजय बहादुर सिंह ने तहरीर देते हुए कहा कि उनका पुत्र अंश सिंह नाबालिग है। लेकिन गांव के प्रधान, पूर्व प्रधान, जिला पंचायत सदस्य व एक अन्य व्यक्ति ने साजिश के तहत मिल जुलकर दबाव बनाकर उनके बेटे का 28 नवंबर को अंतर्जातीय विवाह करा दिया। शादी से आपत्ति जताते हुए कहा कि ये शादी पूरी तरह से दबाव बनाते हुए जबरदस्ती कराई गई है। ऐसे में जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भाजपा के जिला कार्यालय पर मनेगा बाबा साहब का परिनिर्वाण दिवस
डीएम ने किया कई विकास कार्यों का निरीक्षण, महिला छात्रावास व कॉन्फ्रेंस हॉल कार्य में लापरवाही पर ठेकेदार पर लगवाया जुर्माना >>