जखनियां में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा के लिए एडीएम ने बीएलओ संग ली बैठक, दिया निर्देश
जखनियां। आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर चलाए जा रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा के लिए स्थानीय तहसील सभागार में बीएलओ की बैठक हुई। जिसमें उपजिलाधिकारी कमलेश सिंह ने मतदाता सूची में नए मतदाताओं की संख्या बढ़ाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कहा कि 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले लोगों के नाम नए मतदाता के रूप में सूची में जरूर जोड़े जाएं। इसके अलावा मृतकों के नाम सूची से हटाने के लिए फॉर्म 7 व संशोधन के लिए फॉर्म 8 भरवाने का निर्देश दिया। सभी बीएलओ को निर्देश दिया कि वो गांवों में डोर टू डोर अभियान चलाकर जांच के बाद मतदाता सूची को पूर्ण करें। इस दौरान बूथ संख्या 93 से 278 तक के बीएलओ शामिल रहे। इस मौके पर तहसीलदार ध्रुवेश सिंह, बीडीओ संजय गुप्ता, एआरओ आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज