कलयुगी मां ने दुधमुंहीं बच्ची को ट्रेन में छोड़ा, लोगों ने दिखाई संवेदनहीनता, युवक के चलते औड़िहार में जीआरपी ने किया रेस्क्यू
सैदपुर। क्षेत्र के औड़िहार जंक्शन पर जीआरपी द्वारा एक 7 माह की बच्ची को सुरक्षित रूप से रेस्क्यू करके उसे शिशु भवन में पहुंचाया गया। छपरा वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक कलयुगी मां ने अपनी 7 माह की दुधमुंही बच्ची को छोड़ दिया और कहीं उतर गई। मां के चले जाने पर बच्ची लगातार रो रही थी। बलिया स्टेशन से बैठे कुछ लोगों ने देखा था कि एक महिला बच्ची को छोड़कर गई और फिर दोबारा नहीं आई। लेकिन पुलिस के पचड़े में पड़ने की सोचकर किसी ने दुधमुंही की मदद नहीं की। इस बीच नंदगंज स्टेशन से बैठे युवक को जब पता चला कि बच्ची बलिया से ही लावारिस है तो उसने हिम्मत करके खुद ही डायल 112 पर फोन करके बच्ची के बाबत सूचना दी। जिसके बाद जीआरपी औड़िहार को सूचना मिली तो चौकी इंचार्ज विश्वदीपक ने हेकां विद्याशंकर के साथ बच्ची को ट्रेन से उतारा और स्टेशन पर ले गए। वहां काफी देर तक बच्ची की पहचान का प्रयास किया लेकिन उसके पास से ऐसा कुछ नहीं मिला, जिससे उसके मां-बाप का पता चल सके। इसके बाद उन्होंने सीडब्ल्यूसी को सूचना दिया और उनके निर्देश पर बच्ची को रात में ही सुरक्षित रूप से वाराणसी के शिवपुर स्थित चैरिटी निर्मला शिशु भवन में भर्ती कराया गया। बच्ची की देखरेख वहां पर शुरू हो गई है।